आतंकवाद निरोधी केंद्र पर जया का पीएम को पत्र

आतंकवाद निरोधी केंद्र पर जया का पीएम को पत्र

चेन्नई : राष्ट्रीय विकास परिषद की बैठक से वॉकआउट करने के एक दिन बाद तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने आज कहा कि अनेक राज्यों द्वारा विरोध किये जाने के बाद भी केंद्र राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधी केंद्र स्थापित करने के लिए कदम उठा रहा है।

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को एक पत्र लिखकर जया ने कहा कि इस केंद्र का नियंत्रण गृह मंत्रालय के हाथ में होने का लगभग सभी मु़ख्यमंत्रियों ने विरोध किया था। उनका कहना है कि नियंत्रण से ज्यादा सहयोग की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि आतंकवाद निरोधी कार्रवाईयों को राज्य पुलिस पर छोड़ा जाना चाहिए। साथ ही आतंकवाद निरोधी त्वरित कार्रवाई दल बनाया जाना चाहिए जो एक नोडल एजेंसी के अधीन काम करे। उन्होंने केंद्र सरकार पर उग्र और असहिष्णु होने का आरोप भी लगाया। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 28, 2012, 16:15

comments powered by Disqus