आतंकवाद पर पाक को और कदम उठाने होंगे: कृष्णा

आतंकवाद पर पाक को और कदम उठाने होंगे: कृष्णा

आतंकवाद पर पाक को और कदम उठाने होंगे: कृष्णातजाकिस्तान: भारत-पाकिस्तान के विदेश सचिवों की वार्ता से एक दिन पहले भारत ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान को आतंकवाद से निपटने के लिए और कार्रवाई करने की जरूरत है। उन्होंने यह संकेत भी दिया कि इस मामले में प्रगति के मुद्दे से वार्ता प्रक्रिया बाधित नहीं हुई है।

विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने ताजिकिस्तान से लौटते वक्त विशेष विमान में संवाददाताओं से कहा, ‘पुराने समय की कड़वाहट अब भारत और पाकिस्तान के बीच नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर और अधिक कार्रवाई करने की जरूरत है। लेकिन आतंकवाद पर प्रगति के मुद्दे से वार्ता प्रक्रिया बाधित नहीं हुई है।’’ कृष्णा का बयान विदेश सचिव रंजन मथाई और उनके पाकिस्तानी समकक्ष जलील अब्बास जिलानी की कल नयी दिल्ली में होने वाली मुलाकात से पहले आया है।

जाबीउद्दीन उर्फ अबू जंदल की गिरफ्तारी की पृष्ठभूमि में मुलाकात होने जा रही है। जंदल ने खुलासा किया है कि वह लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद के साथ 26/11 के मुंबई हमलों के दौरान पाकिस्तान में नियंत्रण कक्ष में मौजूद था।

कृष्णा ने कहा, ‘हम पाकिस्तान से बात कर रहे हैं। पाकिस्तान हमारा पड़ोसी है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि हमें अपने पड़ोसी के साथ रहना है। हम सामान्य पड़ोसी की तरह रहना चाहते हैं।’

कृष्णा ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान के साथ उन दस्तावेजों को साझा किया है जिसमें लश्कर संस्थापक और मुंबई हमलों के सूत्रधार हाफिज सईद एवं अन्य साजिशकर्ताओं पर कार्रवाई करने के लिहाज से सामग्री है।

उन्होंने इस बात पर खेद प्रकट किया कि सईद पाकिस्तान में आजादी से घूम रहा है। आतंकवादी संदिग्ध मोहम्मद फासिह के प्रत्यर्पण के बारे में पूछे जाने पर कृष्णा ने कहा कि सउदी अरब और भारत के बीच एक प्रत्यर्पण संधि है, जिसके आधार पर इस तरह के मुद्दों पर विचार किया जाता है। (एजेंसी)


First Published: Tuesday, July 3, 2012, 22:38

comments powered by Disqus