Last Updated: Thursday, May 17, 2012, 05:34
ज़ी न्यूज ब्यूरो नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान सीमा (वाघा बॉर्डर) पर स्थित पाकिस्तानी समन्वित जांच चौकी को उड़ा देने की आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान की धमकियों के बाद सीमा सुरक्षा बल ने अमृतसर देहाती पुलिस के साथ मिल कर भारतीय समन्वित जांच चौकी की सुरक्षा व्यवस्था और पुख्ता कर दिया है। वाघा बॉर्डर पर आतंकी खतरा मंडरा रहा है। खुफिया एजेंसियों के अनुसार, तहरीक-ए-तालिबान और लश्कर वाघा बॉर्डर पर पाकिस्तानी चौकियों को निशाना बनाने के फिराक में हैं और हमले की आशंका जताई गई है। इन हमलों की आशंका के बाद इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
केंद्रीय गृह सचिव आरके सिंह ने कहा कि व्यापार के दौरान भी सीमा पर चौकसी जरूरी है। इसलिए सीमा पर सुरक्षा बढ़ाने का निर्णय किया गया है। सूत्रों के अनुसार, भारत-पाकिस्तान के बीच व्यापार पर आतंकियों की नजर है। इसलिए वाघा सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
सीमा सुरक्षा बल (पंजाब फ्रंटियर) के महानिरीक्षक आदित्य मिश्र ने गुरुवार को बताया कि हमें इस बात की सूचना मिली थी कि सीमा पार पाकिस्तान की ओर बने समन्वित जांच चौकी (आईसीपी) को उड़ाने की धमकी आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान ने दी थी। इसके बाद हमने अपनी ओर बने आईसीपी की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी है। मिश्र ने बताया कि हमें यह सूचना पिछले शनिवार को मिली थी, लेकिन यह अपुष्ट थी। फिर भी हमने एहतियात के तौर पर सुरक्षा व्यवस्था और पुख्ता कर दिया। बाद में हमें इस बात का पता चला कि पाकिस्तान की ओर बने आईसीपी को उड़ाने की बात कही गई है। भारत और पाक आईसीपी के बीच फासला कम है। इसलिए हमने वहां सुरक्षा व्यवस्था शनिवार को ही बढ़ा दी।
दरअसल, खबरों के अनुसार पाक अधिकारियों को आतंकवादी संगठन से कथित रूप से एक पत्र मिला थी, जिसमें कहा गया था कि वह पाक आईसीपी को उड़ा देंगे। इसके बाद सीमा सुरक्षा बल ने पंजाब पुलिस के साथ मिल कर यह कदम उठाया है।
खबर है तालिबान और लश्कर-ए-तैयबा सीमा पर पाकिस्तानी चौकी पर हमले की साजिश रच रहे हैं। साजिश की भनक पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को लगी है और पाक पुलिस के जरिए यह खबर बीएएस और पंजाब पुलिस तक पहुंच गई है। आतंकी खतरे को देखते हुए वाघा बॉर्डर पर सुरक्षा पहले के मुकाबले सख्त कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक हमले की साजिश के पीछे लश्कर और तालिबान का मकसद भारत और पाकिस्तान के बीच शुरू हुए कारोबार पर चोट करना है। गौरतलब है कि अभी पिछले महीने गृहमंत्री पी चिदंबरम ने द्विपक्षीय कारोबार के लिए इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट का उद्घाटन किया था।
First Published: Friday, May 18, 2012, 09:16