`आतंकियों को पनाह देना बंद करने पर सुधरेंगे रिश्ते`

`आतंकियों को पनाह देना बंद करने पर सुधरेंगे रिश्ते`

नई दिल्ली : मुंबई में 26/11 हमले के संचालक अबु जंदल को सउदी अरब से प्रत्यर्पित करने के परिप्रेक्ष्य में भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने आज कहा कि भारत का पाकिस्तान के साथ संबंध सुधर सकता है बशर्ते वह दाउद इब्राहिम जैसे आतंकवादियों को पनाह देना बंद कर दे और उन्हें नई दिल्ली को सौंप दे।

अपने ब्लॉग पर नये पोस्ट में उन्होंने कहा कि पिछले हफ्ते पाकिस्तान के विदेश सचिव जलील अब्बास जिलानी जब उनसे मिलने आए तो उन्होंने सीमा पार आतंकवाद और इस तरह के अन्य मुद्दे उनके समक्ष उठाए।

आडवाणी ने कहा, आतंकवाद के मुद्दे पर भारत-पाक के बीच और भी निराश करने वाला पहलु है कि पाकिस्तान दाउद इब्राहिम जैसे आतंकवादियों एवं भगोड़ों का अब भी सुरक्षित पनाहगार बना हुआ है। सउदी अरब से सीख लेते हुए पाकिस्तान दाउद इब्राहिम को भारत को सौंप सकता है और पाकिस्तान के बारे में भारत की मान्यता को रातोंरात बदल सकता है।

उन्होंने कहा कि जिलानी के साथ वार्ता के दौरान उन्होंने चिंता जताई कि पाकिस्तान ने वाजपेयी-मुशर्रफ समझौते का गंभीरता से पालन नहीं किया।

आडवाणी ने कहा, मैंने उनसे कहा कि हमारे लिए दुख की बात है कि इस्लामाबाद में दक्षेस सम्मेलन के बाद अटलबिहारी वाजपेयी और जनरल परवेज मुशर्रफ ने संयुक्त बयान जारी किया था कि पाकिस्तान अपनी धरती या अपने नियंत्रण वाले किसी भी हिस्से का इस्तेमाल भारत के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों के लिए नहीं होने देगा और इसका गंभीरता से पालन नहीं हुआ।

वाजपेयी-मुशर्रफ के बीच छह जनवरी 2004 को इस्लामाबाद में समझौते पर दस्तखत हुआ था। आडवाणी ने कहा कि जिलानी ने स्थिति सामान्य करने और भारत-पाकिस्तान के बीच सौहार्द्र बढ़ाने के लिए राजग सरकार के प्रयासों की सराहना की। (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 8, 2012, 20:16

comments powered by Disqus