Last Updated: Monday, November 26, 2012, 13:00
भोपाल : गुजरात के अक्षरधाम मंदिर में हमले के आरोपी समीर उर्फ नवाब पठान का फर्जी पासपोर्ट बनाने के आरोप में सीआईडी ने एक पासपोर्ट एजेंट सहित दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सीआईडी) एमआर कृष्णा ने फर्जी पासपोर्ट मामले में दो व्यक्तियों की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि पासपोर्ट बनवाने के लिये लगाये गये सभी दस्तावेज फर्जी पाए गए हैं।
अपराध जांच विभाग (सीआईडी) के सूत्रों के मुताबिक वर्ष 2002 में अहमदाबाद पुलिस ने मुठभेड में एक आतंकी को मार गिराया था। उसकी जेब में मिले पासपोर्ट से उसकी पहचान समीर उर्फ नवाब पठान के रुप में हुई थी। चूंकि पासपोर्ट भोपाल कार्यालय से बनाया गया था, इसलिए यह मामला भोपाल पुलिस के पास आया था और सीआईडी को इसकी जांच का जिम्मा सौंपा गया था।
सीआईडी जांच में पता चला कि फर्जी पासपोर्ट बनवाने में शाजापुर निवासी सुभाष शर्मा तथा भोपाल स्थित पासपोर्ट एजेंट अबु बकर ने मदद की थी। जांच के बाद कल दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 26, 2012, 13:00