Last Updated: Saturday, June 22, 2013, 18:40

हैदराबाद : अमरनाथ यात्रा पर आतंकी खतरा होने की बात को स्वीकार करते हुए सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह ने शनिवार को कहा कि सेना के पास ऐसी किसी भी घटना की रोकथाम के लिए ‘कार्रवाई योजना’ है।
सिंह ने कहा, ‘इस तरह का खतरा हमेशा से रहा है। लेकिन हमारी कार्रवाई योजना लागू है। हम (अमरनाथ) यात्रा के लिए और मार्ग के आसपास राज्य पुलिस एवं केन्द्रीय अद्धसैनिकों के साथ अपनी तैनाती करते हैं। ऐसी किसी भी घटना को को विफल करने का हमारा प्रयास होगा।’
उन्होंने यहां के समीप डुंडीगल में वायुसेना अकादमी की संयुक्त स्नातक परेड की समीक्षा के बाद संवाददाताओं से बातचीत में यह बात कही। इस परेड के जरिये 21 महिलाओं सिहत 185 फ्लाइट कैडेट को वायुसेना की मुख्य धारा में शामिल किया गया।
गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे ने हाल में कहा था कि वाषिर्क अमरनाथ यात्रा को आतंकी खतरा है। उन्होंने कहा था कि सरकार एहतियात बरत रही है और अतिरिक्त बल को भेज रही है ताकि जम्मू कश्मीर के गुफा मंदिर वाले सभी तीर्थयात्रियों के लिए सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
करीब दो माह तक चलने वाली वाषिर्क अमरनाथ यात्रा के 28 जून से शुरू होने का कार्यक्रम है। मौजूदा परिदृश्य में देश की रक्षा तैयारियों के बारे में सेना प्रमुख ने कहा, ‘हम पूरी तरह से तैयार हैं। देश की रक्षा काफी प्रबल है तथा हम राष्ट्रीय हितों की रक्षा करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 22, 2013, 18:40