आतंकी वीजा: गिलानी से पूछताछ - Zee News हिंदी

आतंकी वीजा: गिलानी से पूछताछ



नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने बुधवार को पाकिस्तान समर्थक हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े के अध्यक्ष सैयद अली शाह गिलानी से उन आरोपों के संबंध में बयान दर्ज किया, जिसमें कहा गया था कि उन्होंने लश्कर-ए-तोएबा के गिरफ्तार आतंकी एहतशाम मलिक को पाकिस्तानी वीजा प्राप्त करने में सिफारिशी पत्र दिया था।

 

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 82 वर्षीय गिलानी लोदी रोड स्थिति विशेष शाखा में अपने दामाद अलताफ फंटूश और करीबी सहयोगी शफी रेशी के साथ पहुंचे। गौरतलब है कि गिरफ्तार आतंकी मलिक के पास से गिलानी का सिफारिशी पत्र की छायाप्रति बरामद की गई थी। उन्होंने कहा कि जमीयत-ए-इस्लामी में कट्टरपंथी स्वर और पाकिस्तान समर्थक माने जाने वाले गिलानी को पत्र दिखाया गया और मलिक के साथ उनके संबंधों के बारे में पूछताछ की गई।

 

जांचकर्ताओं के अनुसार, उन्हें गिलानी की ओर से 24 वर्षीय मलिक को दिये गए सिफारिशी पत्र की प्रति मिली। मलिक पिछले वर्ष दिसंबर में पाकिस्तान गया था जहां उसने विस्फोटकों के संबंध में प्रशिक्षण प्राप्त किया था। प्रयोगशाला तकनीशियन मलिक इससे पूर्व में जम्मू-कश्मीर के सोपोर में लश्कर से जुड़ा था और उसे 2007 में दो अन्य लोगों के सााि गिरफ्तार किया गया था। गिलानी के प्रवक्ता अयाज अकबर ने इससे पहले कहा था कि उन्हें इस मामले के बारे में कोई जानकारी नहीं है। अगर गिलानी साहब के किसी कश्मीरी की सिफारिश करने का प्रश्न है, तब यह केवल कश्मीरी होने के नाते करते हैं।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 7, 2012, 23:34

comments powered by Disqus