आतंकी संगठनों के डार्लिंग बन गए हैं शिंदे: राम माधव

आतंकी संगठनों के डार्लिंग बन गए हैं शिंदे: राम माधव

आतंकी संगठनों के डार्लिंग बन गए हैं शिंदे: राम माधवज़ी न्यूज ब्यूरो

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के बयान पर आरएसएस ने पलटवार किया है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रवक्ता राम माधव ने कहा है इस प्रकार के बयान से से शिंदे दुश्मनों की मदद कर रहे हैं। उन्होंने ट्विट कर कहा है कि उन्हें ऐसी जानकारी मिली है कि आतंकी संगठन शिंदे को इस बयान के लिए बधाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि लश्कर-ए-तैय्यबा ने शिंदे को ऐसे बयान के लिए बधाई दी है।

इससे पहले कल राजस्थान की राजधानी जयपुर में केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर देश में हिन्दू आतंकवाद फैलाने के लिए आतंकी प्रशिक्षण शिविर चलाने का आरोप मढ़ा था और उसीका राम माधव ने जवाब दिया है। बीजेपी ने भी शिंदे के इस बयान की कड़ी आलोचना करते हुए कांग्रेस से माफी मांगने को कहा था।


शिंदे ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की बैठक में कहा कि जांच के दौरान खबरें आयीं कि भाजपा और संघ ने आतंकवाद फैलाने के लिए आतंकी प्रशिक्षण शिविर चलाए। समझौता एक्सप्रेस और मक्का मस्जिद में बम लगाए गए। मालेगांव में विस्फोट किया गया। हमें इस बारे में गंभीरता से सोचना होगा और सतर्क रहना होगा।

कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर से जब शिन्दे के उक्त बयान पर टिप्पणी पूछी गयी कि क्या शिन्दे की यह बात सही है कि संघ और भाजपा आतंकी प्रशिक्षण शिविर चला रहे हैं, अय्यर ने कहा, ‘ सौ प्रतिशत सही है। शुक्र है कि कम से कम देश के गृह मंत्री के स्तर पर यह बात स्वीकार की गयी। उस षडयंत्र की बात, जो बरसों से आरएसएस चला रहा है।’




First Published: Monday, January 21, 2013, 11:34

comments powered by Disqus