आतंकी हमला यानी काला बुधवार - Zee News हिंदी

आतंकी हमला यानी काला बुधवार



पिछले कुछ आतंकी हमलों पर नजर डाले तो आतंकियों ने हमले के लिए ज्यादातर बुधवार का दिन चुना है.
इससे जेहन में यह बात भी आती है कि क्या क्या अब आतंकवादियों को हमले करने के लिए शुक्रवार की जगह बुधवार पसंदीदा दिन बन गया है?

आमतौर पर आतंकवादी अपने हमलों को अंजाम देने के लिए शुक्रवार का चयन करते रहे हैं. लेकिन पिछले कुछ हमलों पर गौर करने के बाद यह बात सामने आई है कि आतंकी हमलों के लिए बुधवार का चयन कर रहे हैं.

तो क्या अब बुधवार आतंकी हमलों का काला बुधवार बन गया है.

दिल्ली हाईकोर्ट में जहां बुधवार को बम विस्फोट हुए उसके पास ही 25 मई को भी आतंकी बम धमाका हुआ था और उस दिन भी बुधवार ही था.

यहां तक की 13 जुलाई को जब मुम्बई में श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोट हुए थे उस दिन भी बुधवार ही था, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई थी और 141 अन्य घालय हो गए थे.

देश के सबसे बड़े आतंकी हमलों में से एक 2008 का 26/11 मुम्बई आतंकी हमला भी बुधवार को ही हुआ था.

इन विस्फोटों और बुधवार में वैसे तो कोई सीधा संबंध होने का प्रमाण नहीं है लेकिन ऐसी समझ बन रही है कि अब आतंकवादियों के लिए शुक्रवार की जगह बुधवार पसंदीदा दिन बन गया है.

First Published: Thursday, September 8, 2011, 10:18

comments powered by Disqus