आतंकी हमला है महाबोधि मंदिर सीरियल ब्लास्ट: गृह मंत्रालय

आतंकी हमला है महाबोधि मंदिर सीरियल ब्लास्ट: गृह मंत्रालय

आतंकी हमला है महाबोधि मंदिर सीरियल ब्लास्ट: गृह मंत्रालयनई दिल्ली : गृह मंत्रालय ने बिहार में महाबोधि मंदिर के भीतर और बाहर हुए श्रृंखलाबद्ध बम विस्फोटों को आतंकी हमला बताया है और जांच के लिए एनआईए तथा एनएसजी की टीमें घटनास्थल पर भेजी हैं।

केंद्रीय गृह सचिव अनिल गोस्वामी ने कहा, यह एक आतंकी हमला है। उन्होंने हालांकि, कहा कि अब तक किसी भी समूह ने विस्फोटों की जिम्मेदारी नहीं ली है और जांच जारी है। गोस्वामी ने बताया कि चार विस्फोट मंदिर परिसर के भीतर हुए, जबकि चार विस्फोट इसके बाहर हुए।

गृह सचिव ने कहा कि साक्ष्य जुटाने और जांच में पुलिस की मदद करने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) की टीमें तथा विस्फोट विशेषज्ञ बिहार भेजे गए हैं। मंदिर नगर बोध गया में आज सुबह हुए सिलसिलेवार विस्फोटों में दो लोग घायल हुए हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, July 7, 2013, 11:37

comments powered by Disqus