आतंकी हमले रोकने में विफल रही सरकार: सुषमा

आतंकी हमले रोकने में विफल रही सरकार: सुषमा

आतंकी हमले रोकने में विफल रही सरकार: सुषमा नई दिल्ली : श्रीनगर में बुधवार को सीआरपीएफ के शिविर पर हुए फिदायीन हमले के परिप्रेक्ष्य में विपक्ष ने आज सरकार पर आरोप लगाया कि वह देश में आतंकी हमले रोकने में विफल रही है।

विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने शून्यकाल में कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री जब अजमेर शरीफ आते हैं तो विदेश मंत्री उन्हें दोपहर भोज देते हैं। चार ही दिन बाद ये (श्रीनगर) हमला होता है। श्रीनगर आतंकी हमले पर सरकार से जवाब मांगते हुए उन्होंने कहा कि मैं अजमेर शरीफ के दीवान को सलाम करती हूं, जिन्होंने पिछले सप्ताह अजमेर गए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री का स्वागत करने से इनकार कर दिया था। उन्होंने (दीवान) ने वह किया, जो सरकार न कर सकी।

सुषमा ने कहा कि जब सदन कल हुए आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि दे रहा था तो सत्ता पक्ष के आगे की पंक्ति खाली थी। जब अध्यक्ष शोक संदेश पढ रहीं थीं तो न तो नेता सदन (सुशील कुमार शिंदे), न वरिष्ठ मंत्री और न ही संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी उपस्थित थीं। यह दु:खद स्थिति है।

उन्होंने कहा कि यह बहुत शर्मनाक बात है कि किसी न किसी दिन पाकिस्तान भारतीय सैनिकों पर हमले करता है। हाल ही में उसने एक भारतीय सैनिक का सिर धड से अलग कर दिया था। सुषमा ने कहा कि नियंत्रण रेखा पर दो भारतीय सैनिकों की पाकिस्तानी सेना द्वारा हत्या किये जाने के बाद विपक्ष के दबाव डालने पर प्रधानमंत्री ने बयान दिया कि पाकिस्तान के साथ संबंध सामान्य नहीं रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि जब पाकिस्तानियों को आगमन पर वीजा बंद किया गया और भारत आए पाकिस्तानी हाकी खिलाडि़यों को वापस उनके देश भेज दिया गया तो हमें कुछ आश्वासन मिला।

उन्होंने कहा कि एक ओर सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून (एएफएसपीए) हटाने की मांग हो रही है तो दूसरी ओर इस तरह के हमले हो रहे हैं। सुषमा के इतना कहते ही नेशनल कांफ्रेंस के सदस्य उनकी बात का विरोध करते दिखे। इस दौरान भाजपा और नेकां सदस्यों के बीच नोंकझोंक भी हुई। सुषमा ने जैसे ही एएफएसपीए की बात की, नेकां सदस्य शरीफुददीन शारिक और मिर्जा मेहबूब बेग ने कहा कि सशस्त्र बलों को बेइंतहा अधिकार देने वाले इस कानून को वापस लिया जाना चाहिए। इसका भाजपा सदस्यों ने प्रतिवाद किया। बेग और शारिक ने कहा कि वे सीआरपीएफ शिविर पर कल हुए आतंकी हमले की कडी निन्दा करते हैं लेकिन हमारे सैकड़ों युवा मारे गए हैं। हमारे पार्टी कार्यकर्ता मारे गए और अपंग बना दिए गए, लेकिन उनके लिए किसी के आंसू नहीं गिरे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 14, 2013, 16:22

comments powered by Disqus