Last Updated: Wednesday, January 23, 2013, 19:43
नई दिल्ली : केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे की ओर से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा पर ‘भगवा आतंकवाद’ को बढ़ावा देने का आरोप लगाए जाने की पृष्ठभूमि में वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया ने पिछले कुछ वर्षों में हुए आतंकवादी हमलों के बारे में सरकार से श्वेत पत्र लाने की मांग की है।
प्रमुख मुस्लिम संगठन जमात-ए-इस्लामी हिंद की राजनीतिक शाखा वेलफेयर पार्टी के महासचिव सैयद कासिम रसूल इलियास ने आज संवाददाताओं से कहा, ‘देश के गृह मंत्री और गृह सचिव ने संघ एवं भाजपा के लोगों के आतंकवादी हमलों में शामिल होने की बात कही है। यह मामला गंभीर है।’ उन्होंने कहा, ‘गृह मंत्री ने जिन हमलों में इन लोगों के शामिल होने की बात की है, उनमें कई मुस्लिम नौजवानों को गिरफ्तार किया गया है। हमारा मानना है कि इन नौजवानों को फंसाया गया है। पिछले कुछ वर्षों में हुए आतंकवादी हमलों की पूरी सच्चाई सामने आनी चाहिए। सरकार इस पर श्वेत पत्र लाए और एक उच्चस्तरीय आयोग से मामले का जांच कराए।’
पिछले दिनों जयपुर में कांग्रेस के चिंतन शिविर के दौरान शिंदे ने संघ और भाजपा पर प्रशिक्षण शिविरों के जरिए ‘भगवा आतंकवाद’ को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था। संघ और भाजपा ने इस पर कड़ा विरोध जताया है। भाजपा इस मुद्दे को लेकर आंदोलन शुरू करने जा रही है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 23, 2013, 19:43