आदतन अपराधी है गुड़िया का गुनहगार

आदतन अपराधी है गुड़िया का गुनहगार

आदतन अपराधी है गुड़िया का गुनहगारज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली : दिल्ली की पांच वर्षीया लड़की ‘गुड़िया’ के साथ बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार मनोज आदतन अपराधी है। उसे वर्ष 2010 में डेढ़ साल की सजा हुई थी। मनोज पर शादी से पहले अपनी पत्नी का रेप करने का आरोप लग चुका है।
पुलिस सूत्रों ने बताया है कि `गुड़िया` के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी मनोज का नाम पहले भी बलात्कार के मामले में आ चुका है।

मनोज ने शादी से पहले अपनी पत्नी के साथ बलात्कार किया था। हालांकि बाद में कानूनी शिकंजे से बचने के लिए उसने गांववालों के दबाव में शादी कर ली थी।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक मनोज बार-बार अपने बयान से पलट रहा है। पूछताछ में उसने एक और शख्स प्रदीप का नाम लिया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उसके साथ इस घिनौनी वारदात में कोई और शामिल था या नहीं इसकी जांच की जाएगी।


First Published: Sunday, April 21, 2013, 13:26

comments powered by Disqus