आदर्श घोटाला: IAS अफसर गिरफ्तार - Zee News हिंदी

आदर्श घोटाला: IAS अफसर गिरफ्तार




मुंबई : आदर्श हाउसिंग सोसाइटी घोटाले के सिलसिले में सीबीआई ने मुंबई में आईएएस अधिकारी प्रदीप व्यास को गिरफ्तार किया है। वहीं, बंबई हाईकोर्ट में कल होने वाली सुनवाई से पहले सीबीआई ने करोड़ों रुपये के आदर्श हाउसिंग सोसाइटी घोटाला मामले में सेना के दो सेवानिवृत्त मेजर जनरलों को गिरफ्तार कर लिया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) एआर कुमार को तड़के हैदराबाद स्थित उनके आवास से गिरफ्तार करके मुम्बई लाने के लिए पारगमन हिरासत के लिए वहां की एक अदालत में पेश किया गया।

 

सीबीआई की एक टीम एक अन्य सेवानिवृत्त मेजर जनरल टीके कौल के मुम्बई स्थित घर पहुंची। उस समय वह अपने घर पर मौजूद नहीं थे। मेजर जनरल कौल बाद में स्वयं ही सीबीआई कार्यालय आए जहां उनकी गिरफ्तारी की औपचारिकताएं पूरी की गई। दोनों कुमार और कौल को कल पूर्व कांग्रेस एमएलसी कन्हैया लाल गिडवानी के साथ यहां की एक प्राधिकृत अदालत में पेश किया जाएगा। गिडवानी को कल गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने एक अन्य मामले में जमानत प्राप्त कर ली थी।

 

सीबीआई ने आज तीन अन्य की हिरासत भी प्राप्त की। इनमें सेवानिवृत्त रक्षा एस्टेट अधिकारी आरसी ठाकुर, ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) एमएम वांचू और राज्य शहरी विकास विभाग में पूर्व उप सचिव पीवी देशमुख शामिल हैं। इन्हें 31 मार्च तक सीबीआई की हिरासत में भेज दिया गया। सीबीआई ने अपने हिरासत नोट में कहा कि एजेंसी को यह पता लगाने की जरूरत है कि आरोपी व्यक्तियों ने राज्य सरकार और अन्य एजेंसियों से अनुमति कैसे प्राप्त की और क्या कोई भुगतान भी किया गया था। सीबीआई ने साथ ही कहा कि बेनामी लेनदेन का पता लगाने के लिए हिरासत आवश्यक है। जिस भूमि पर आदर्श हाउसिंग सासाइटी बनी है वह तटवर्ती नियामक क्षेत्र में आती है जिसके लिए पर्यावरण और वन मंत्रालय की मंजूरी आवश्यक है।

First Published: Thursday, March 22, 2012, 00:39

comments powered by Disqus