आदर्श घोटाला: आरोप पत्र पर सुनवाई 6 अगस्त को

आदर्श घोटाला: आरोप पत्र पर सुनवाई 6 अगस्त को

मुंबई : सीबीआई की एक विशेष अदालत ने आदर्श हाउसिंग सोसाइटी घोटाले में केंद्रीय एजेंसी के आरोपपत्र पर संज्ञान लेने के सवाल पर सुनवाई छह अगस्त के लिए स्थगित कर दी है। इस मामले में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण सहित 13 आरोपी हैं।

अदालत ने अभियोजन और बचाव पक्ष के वकीलों के तर्क सुनने के बाद इस मामले को छह अगस्त के लिए स्थगित कर दिया। दोनों पक्षों का कहना था कि इस मामले की जांच के लिए सीबीआई के अधिकार क्षेत्र के मसले पर बंबई उच्च न्यायालय में तीन अगस्त सुनवाई होगी, इसलिए आज सुनवाई स्थगित कर दी जाये। इसके बाद विशेष सीबीआई न्यायाधीश एम वी कुलकर्णी ने मामले की सुनवाई छह सितंबर तक के लिए स्थगित कर दी।

आरोपियों को नोटिस जारी किए जाने तथा करीब दस हजार पृष्ठों के आरोपपत्र पर संज्ञान लेने के संबंध में अदालत को आज सीबीआई की दलीलें सुननी थी। सीबीआई ने चव्हाण सहित 13 लोगों के खिलाफ चार जुलाई को आरोपपत्र दाखिल किया था। सीबीआई ने रक्षा मंत्रालय के निर्देश के बाद नवंबर 2010 में इस मामले की जांच शुरू की थी। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 23, 2012, 21:47

comments powered by Disqus