Last Updated: Tuesday, March 20, 2012, 05:29
ज़ी न्यूज ब्यूरोमुंबई : सीबीआई ने करोड़ों के आदर्श हाउसिंग घोटाले की जांच के सिलसिले में एक सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इन चार लोगों की पहचान सेवानिवृत्त रक्षा भूमि अधिकारी आरसी ठाकुर, सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर एमएम वांचू, पूर्व उपसचिव पीवी देशमुख और कन्हैया लाल गिडवाणी के रूप में हुई है।
ठाकुर के वकील साकेत मोने ने कहा कि सीबीआई अधिकारी आज सुबह उनके मुवक्किल के आवास पर आए और उन्हें अपने कार्यालय ले गए। सीबीआई ने आदर्श हाउसिंग घोटाले में जिन 14 लोगों को आरोपी बनाया है उनमें ये दोनों भी शामिल हैं।
First Published: Tuesday, March 20, 2012, 16:24