आदर्श घोटाले की सभी फाइलें सुरक्षित: सीबीआई

आदर्श घोटाले की सभी फाइलें सुरक्षित: सीबीआई

ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी

मुंबई : ‘मंत्रालय’ में गुरुवार को लगी आग में आदर्श हाउसिंग सोसायटी घोटाले से जुड़ी महत्वपूर्ण फाइलों के जलने की चिंताओं के बीच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और न्यायिक आयोग के अधिकारियों ने कहा कि उनके पास सभी जरूरी दस्तावेजों की प्रतियां मौजूद हैं।

सीबीआई ने कहा कि आदर्श घोटाले की सभी फाइलें सुरक्षित हैं और सारी फाइलें कोर्ट के पास है।

राज्य सरकार सचिवालय की सात मंजिला इमारत की सातवीं मंजिल पर आज भीषण आग लग गई। इसी मंजिल पर शहरी विकास मंत्रालय सहित कई मंत्रालयों के दफ्तर मौजूद हैं और इस बात की आशंका है कि शायद महत्वपूर्ण फाइलें जलकर खाक हो गई हों।

हालांकि सीबीआई और दो सदस्यीय जांच आयोग ने कहा कि उनके पास दक्षिण मुंबई के आदर्श घोटाले से जुड़े सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों की प्रतियां हैं। गौरतलब है कि रक्षा मंत्रालय ने सीबीआई को जांच सौंपी थी जबकि राज्य सरकार ने अनियमितताओं के आरोपों पर गौर करने के लिए जांच आयोग गठित किया था।

सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमने प्राथमिकी दर्ज होने के तुरंत बाद पिछले साल जांच के सिलसिले में राज्य सरकार से सभी जरूरी दस्तावेज ले लिये थे। यहां तक कि हमने पिछले साल शहरी विकास विभाग जैसे विभिन्न विभागों के कम्प्यूटरों की हार्डडिस्क भी जब्त कर ली थीं। न्यायिक समिति के एक अधिकारी ने कहा कि अगर आग में कुछ दस्तावेज जलकर खाक हो भी जाते हैं तो इसका असर जांच पर नहीं पड़ेगा क्योंकि समिति के पास दस्तावेजों की प्रतियां हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 21, 2012, 21:11

comments powered by Disqus