Last Updated: Monday, January 23, 2012, 16:36
तिरुवनंतपुरम : योजना आयोग ने केंद्रीय गृह मंत्रालय और उसके बीच आधार परियोजना को लेकर तीखे मतभेद होने की धारणा को खारिज करने के प्रयास में सोमवार को कहा कि उसकी वजह से राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के काम में हस्तक्षेप होने से बचने के लिए उठाए गए कदमों को आगे बढ़ाने की इजाजत देनी चाहिए।
योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने कहा कि योजना आयोग इस संबंध में कैबिनेट का ध्यान आकृष्ट करने वाला है जिसकी बैठक बुधवार को प्रस्तावित है। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, हम आधार परियोजना को बहुत महत्वपूर्ण राष्ट्रीय परियोजना मानते हैं जिससे कई सरकारी योजनाओं को और अधिक कुशलता से लागू करने में मदद मिलेगी। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 23, 2012, 22:06