आधारभूत ढांचे की सूची में घर भी हो : माकन

आधारभूत ढांचे की सूची में घर भी हो : माकन

नई दिल्ली : गरीब लोगों को सस्ते घर मुहैया कराने के लिए आवासीय एवं शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्रालय खरीद योग्य आवास को आधारभूत ढांचे की सूची में शामिल करने के लिए काम कर रहा है। आवासीय एवं शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्री अजय माकन ने कहा कि उनका मंत्रालय अपनी योजनाओं का दायरा बढ़ाने के लिए कई कदम उठा रहा है।

माकन ने कहा, ‘सरकार की आवासीय योजनाओं का दायरा बढ़ाने के लिए हमारे मंत्रालय ने कई योजनाओं के लिए आय की सीमा को संशोधित किया है। अब आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए अधिकतम आय 60 हजार रुपए से बढ़ाकर एक लाख रुपए कर दी गई है। वहीं निम्न आय वर्ग के लिए यह सीमा 1.2 लाख रुपए से दो लाख रुपए कर दी गई है।

माकन ने बताया कि उनके मंत्रालय द्वारा गठित की गयी तकनीकी समिति के अनुसार 1.8 करोड़ लोगों के पास आवासों की कमी है जिसमें से 96 प्रतिशत लोग आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग या निम्न आय वर्ग के हैं। उन्होंने कहा कि इस कमी को पूरा करने के लिये केंद्रीय, प्रांतीय और निजी स्तर पर प्रयास करने की जरूरत है। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 7, 2012, 16:59

comments powered by Disqus