Last Updated: Monday, September 24, 2012, 20:21

पटना : भारतीय जनता पार्टी ने केंद्र की संप्रग सरकार पर अमेरिका के सामने नतमस्तक होने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि केंद्र द्वारा आधी रात में खुदरा व्यापार के क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को लागू किया जाना आपातकाल की याद दिलाता है।
कोयला घोटाला और एफडीआई के विरोध में आज यहां भाजपा के राजभवन मार्च में शामिल भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने केंद्र की संप्रग सरकार पर अमेरिका के सामने नतमस्तक होने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि केंद्र द्वारा आधी रात में खुदरा व्यापार के क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) को लागू किया जाना आपातकाल की याद दिलाता है।
उन्होंने कहा कि कोयला घोटाला, मंहगाई और एफडीआई जैसे अनेकों जनविरोधी कृत्यों से यह साबित हो गया है कि केंद्र की संप्रग सरकार लोक विरोधी ही नहीं बल्कि गरीब विरोधी भी है।
हुसैन ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा एफडीआई को लागू किए जाने को देश की जनता पर हिटलरशाही फरमान थोपे जाने का आरोप लगाते हुए हुसैन ने कहा कि इसका परिणाम संप्रग सरकार को भुगतना पडेगा।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार के घोटालों पर से ध्यान हटाने के लिए एफडीआई का कार्ड खेला है और कांग्रेस देश को दूसरी गुलामी की ओर धकेलने में लगी है।
उन्होंने कहा कि भाजपा उनके मनसूबों को पूरा नहीं होने देगी और उनकी पार्टी एफडीआई, मंहगाई सहित विभिन्न घोटालों के खिलाफ संसद से सड़क तक अपना संघर्ष जारी रखेगी। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 24, 2012, 20:21