आप सो गए हैं इसलिए वे लूट रहे हैं: अन्ना

आप सो गए हैं इसलिए वे लूट रहे हैं: अन्ना

आप सो गए हैं इसलिए वे लूट रहे हैं: अन्ना जालंधर : भारत को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए मौजूदा राजनीतिक व्यवस्था को बदलने की जरूरत पर बल देते हुए अमृतसर से जनतंत्र यात्रा शुरू करने वाले समाज सेवक अन्ना हजारे तथा उनकी टीम के सदस्यों ने कहा है कि ऐसे लोगों को शासन की बागडोर सौंपने की जरूरत है जो हम पर शासन नहीं करे बल्कि हमारी सेवा करे ।

यात्रा के पहले दिन कल रात जालंधर पहुंचे अन्ना हजारे और उनके साथियों ने बातचीत में किसी राजनीतिक दल या नेता का नाम लिये बगैर कहा कि राजनेता जनता के सेवक हैं, आवाम उन्हें अपने भविष्य की रूप रेखा तय करने के लिए भेजती है । वह संसद या विधानसभाओं में जाते ही ‘लुटेरों’ की भूमिका में आ जाते हैं तथा हमारी आपकी तिजोरियों को लूटना शुरू कर देते हैं ।

अन्ना ने लोगों से अपील की आगामी आम चुनाव नजदीक है । इसमें ऐसे नेता को जनता चुने जो साफ सुथरी छवि का हो । मौजूदा संसद में 163 सांसद दागी हैं । 15 मंत्री आरोपी हैं । आप स्वयं समझिये कि वह अपना दाग धोयेंगे, अपने आरोप को हटाने की कोशिश करेंगे कि आपकी समस्याओं को देखेंगे ।

अन्ना ने कल रात संबोधन में कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने के लिए जनलोकपाल बिल जरूरी है और यही कारण है कि दागी और भ्रष्ट नेता इसे पास नहीं होने देना चाहते हैं क्योकि इससे वे सब घबरा गए हैं। मैं आपको जगाने आया हूं । आप उठिये क्योंकि मैं यह अपने लिये नहीं बल्कि आपके लिए कर रहा हूं।

अन्ना ने ‘संपूर्ण परिवर्तन’ का आह्वान करते हुए कहा, ‘‘मेरे शरीर में जबतक प्राण रहेगा, मैं जनलोकपाल के लिए लड़ता रहूंगा । जनलोकपाल आएगा तभी भारत भ्रष्टाचार मुक्त हो सकेगा । हमारा लोकतंत्र जीवित रह सकेगा । मैं आप सबसे अपील करता हूं कि आप उठिये । सोइये मत । आप सो गए हैं इसलिए वे लोग लूट रहे हैं ।’’


दूसरी ओर पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल वी के सिंह ने कहा, ‘देश में भ्रष्टाचार इतना अधिक है कि हमें किसी भी काम के लिए रिश्वत देनी पडती है । हमारा मकसद भ्रष्टाचार मुक्त समाज और राष्ट्र का निर्माण है । हमें फौज में भी सिखाया जाता है कि देश सेवा सर्वोपरि है लेकिन आज के नेताओं ने देश सेवा को सबसे नीचे रख दिया है ।’ सिंह ने कहा, ‘‘ये राजनेता ही हैं जो देश को जाति, धर्म, भाषा और क्षेत्र आदि के नाम पर बांटते हैं और हम ‘बेवकूफ’ हैं जो बंट भी जाते हैं । इसलिए अब जागना जरूरी है ताकि ऐसे लोगों को लाया जाये जो हम पर शासन नहीं करे बल्कि हमारी सेवा करे।’’ इससे पहले कल रात वर्ल्ड पीस फोरम के सूफी सैयद जिलानी ने भी कहा था कि भ्रष्टमुक्त देश बनाने के लिए राजनीति में बदलाव जरूरी है । (एजेंसी)

First Published: Monday, April 1, 2013, 14:33

comments powered by Disqus