आपदा आधारित जोखिम बीमा पर बोले पीएम

आपदा आधारित जोखिम बीमा पर बोले पीएम

आपदा आधारित जोखिम बीमा पर बोले पीएम  नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आपदाओं से प्रभावित लोगों को जोखिम बीमा और समूह कर्ज की सुविधा देने का समर्थन करते हुए कहा कि तत्काल वित्तपोषण के इस तरह के कदमों से किसी भी आपदा के बाद लोगों की तकलीफ कम होगी ।

आपदा जोखिम शमन के लिए राष्ट्रीय मंच का शुभारंभ करते हुए सिंह ने कहा कि जनता को धन मुहैया कराने के लिए इंतजाम करने के लिहाज से ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है ताकि प्राकृतिक आपदाओं के कारण तकलीफ झेल रहे लोगों को उनके नुकसान की भरपायी करने में मदद मिल सके ।

उन्होंने कहा कि मौजूदा व्यवस्था, विशेष तौर पर राष्ट्रीय स्तर पर जो व्यवस्था है, उसमें संस्थागत सहूलियतों की कमी है । यह जोखिम बीमा और समूह कर्ज सुविधाओं जैसे तंत्र को प्रोत्साहित नहीं करती । (एजेंसी)


First Published: Monday, May 13, 2013, 12:36

comments powered by Disqus