आपदा जैसे मुद्दों पर सियासत ठीक नहीं: राजनाथ -No disaster on issues such as politics: Rajnath

आपदा जैसे मुद्दों पर सियासत ठीक नहीं: राजनाथ

आपदा जैसे मुद्दों पर सियासत ठीक नहीं: राजनाथ  नई दिल्ली : भयंकर बाढ़ से प्रभावित उत्तराखंड का दौरा करने वाले गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की कांग्रेस की ओर से की जा रही आलोचनाओं और राहुल गांधी की यात्रा का स्वागत किए जाने पर खिन्नता जताते हुए भाजपा ने कहा कि कम से कम ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर राजनीति से बचना चाहिए।

पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने यहां कहा कि जहां तक उत्तराखंड में आई आपदा का सवाल है, मैं यही कहना चाहूंगा कि किसी भी राजनीतिक दल को इसे लेकर राजनीति नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा, कोई मुख्यमंत्री या कोई राजनीतिक दल उत्तराखंड में बाढ़ प्रभावितों की सहायता करना चाहता है तो मेरा मानना है कि उस मदद को स्वीकार करना चाहिए, न कि उसे राजनीतिक मुद्दा बना कर उछालना चाहिए।

कांग्रेस के नेताओं और केन्द्रीय मंत्रियों ने मोदी की उत्तराखंड यात्रा और उनके इस दावे की काफी खिल्ली उड़ाई है, जिसमें कहा गया था कि आपदा में फंसे 15000 गुजरातियों को अल्प समय में वहां से निकलवाने में उन्होंने मदद की। दूसरी ओर आपदा के कुछ दिन बाद पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी की उत्तराखंड यात्रा का कांग्रेस के नेताओं ने स्वागत किया। भाजपा अध्यक्ष ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा कि इस विषय पर कांग्रेस की ओर से जो राजनीति की जा रही है वह निंदनीय है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 25, 2013, 17:07

comments powered by Disqus