Last Updated: Friday, April 13, 2012, 11:27
नई दिल्ली : आपदाओं का कारगर तरीके से प्रबंधन करने के उद्देश्य से सरकार ने देश के विभिन्न राज्यों, जिला और पंचायत स्तरों पर आपदा प्रबंधन आधारभूत संरचना का विकास करने के लिए 23 हजार करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एम शशिधर रेड्डी ने कहा कि 13 वें वित्त आयोग ने आपदाओं का बेहतर तरीके से प्रबंधन करने में मदद करने के लिए देशभर में आधारभूत संरचना विकसित करने के लिए भारी राशि आवंटित की है।
उन्होंने कहा कि 23 हजार करोड़ रुपये में से 15 हजार करोड़ रुपये सीधे अनुदान के तौर पर राज्यों और स्थानीय निकायों को दिए जाएंगे जबकि आठ हजार करोड़ रुपये प्रदर्शन अनुदान के तौर पर दिए जाएंगे। उन्होंने ये बातें उपकरणों के प्रकार और दमकल सेवाओं के प्रशिक्षण को मापने के पैमाने के लिए दिशा-निर्देश जारी करने के बाद कही।
(एजेंसी)
First Published: Friday, April 13, 2012, 16:57