Last Updated: Thursday, May 10, 2012, 15:29
नई दिल्ली : वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने गुरुवार को लोकसभा में विपक्षी सदस्यों के हंगामे के दौरान अपना आपा खो बैठने के लिए सदन से माफी मांगी और घटना को अफसोसनाक बताया। एयरसेल- मैक्सिस मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की बैठक दो बार के स्थगन के बाद शाम चार बजे शुरू होने पर सदन के नेता मुखर्जी ने कहा कि सदन स्थगित होने से पहले जो घटना हुई , वह उसके लिए खेद जताते हैं और माफी मांगते हैं।
उन्होंने कहा कि सदन स्थगित होने से पहले यशवंत सिन्हा तथा कई अन्य सदस्यों ने जो मामला उठाया था, मैंने मामले में हस्तक्षेप करना चाहा था। उन्होंने कहा कि लेकिन मैं आपा खो बैठा जिसका मुझे अफसोस है। मैं सदन से माफी मांगता हूं। सुबह शून्यकाल के दौरान यशवंत सिन्हा ने एयरसेल. मैक्सिस मामला उठाया और वित्त मंत्री से बयान की मांग की। एयरसेल तथा मध्य प्रदेश में किसानों को बारदाना उपलब्ध कराने की मांग को लेकर भाजपा सदस्य आसन के समक्ष आकर नारेबाजी करने लगे थे। अन्नाद्रमुक सदस्य भी एयरसेल के मुद्दे पर आसन के समक्ष आकर अपनी बात रखने की अनुमति दिए जाने की मांग कर रहे थे।
इसी हंगामे के बीच वित्त मंत्री हस्तक्षेप करने के लिए खड़े हुए लेकिन उन्होंने कहा कि पहले सदस्य अपने स्थान पर चले जाएं तभी वह कुछ कहेंगे लेकिन सदस्यों ने उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया। इस पर गुस्साए मुखर्जी ने सख्त लहजे में कहा था कि सदस्यों ने हर रोज शून्यकाल में हंगामा करने की परंपरा बना ली है। इससे भाजपा सदस्य गुस्से में आ गए और मुखर्जी की इसी संबंध में की गई एक टिप्पणी पर भड़क उठे। हंगामा जारी रहने पर अध्यक्ष मीरा कुमार ने बैठक साढ़े 12 बजे दोपहर दो बजे के लिए स्थगित कर दी थी।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, May 10, 2012, 20:59