Last Updated: Monday, November 26, 2012, 00:04

नई दिल्ली : अरविंद केजरीवाल को नवगठित दल ‘आम आदमी पार्टी’ का राष्ट्रीय संयोजक बनाया गया। उन्होंने कहा कि वह देश भर में घूम कर भाजपा और कांग्रेस का पर्दाफाश करेंगे। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की पहली बैठक में पंकज गुप्ता को राष्ट्रीय सचिव चुना गया जबकि कृष्णकांत कोषाध्यक्ष बनाये गये। राष्ट्रीय कार्यकारिणी के 23 सदस्यों ने इन तीनों को आम सहमति से चुना।
प्रशांत भूषण ने कहा, कार्यकारी समिति द्वारा इन लोगों को चुनाव आयोग में पंजीकरण कराने के लिये अधिकृत किया गया है। हमने चंदा लेने के लिये और बैंक अकांउट खोलने के लिये कदम भी उठाये हैं। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मंगलवार और बुधवार को बैठक होनी है जबकि पार्टी का स्थापना समारोह कल आयोजित होगा।
कल समारोह से पहले केजरीवाल और उनके समर्थक राजघाट और भीमराव अंबेडकर के प्रति सम्मान जाहिर करने अंबेडकर भवन जायेंगे। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों और 2014 के लोकसभा चुनावों पर नजर लगाये केजरीवाल ने युवाओं से अनुरोध किया है कि देश की राजनीतिक व्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव के लिए पूरी तरह उनके साथ जुड़ें।
राजघाट के समीप अपने समर्थकों को संबोधित करते हुये केजरीवाल ने कांग्रेस और भाजपा को आड़े हाथों लेते हुये कहा कि दोनों दल लोगों को वोटों के लिये इस्तेमाल करते हैं और बाद में उनकी सुध नहीं लेते। उन्होंने कहा, कुछ लोगों ने भारत को खूब लूटा है। अब लोगों ने आगे आने का और उन्हें संसद से बाहर करने का फैसला किया है। इसलिए मैं सभी युवाओं से कल जंतर मंतर आने का आह्वान करता हूं और उन्हें पार्टी के संस्थापक सदस्य का दर्जा दिया जाएगा। आम आदमी पार्टी के अन्य संगठनों से अलग होने का दावा करते हुए केजरीवाल ने कहा कि कल जारी हो रही संगठन की वेबसाइट पर सभी चंदों और खर्च का ब्योरा डाला जाएगा।
उन्होंने कहा, हमने पार्टी सदस्यों के लिए दिशा निर्देश तय किये हैं। मैं केवल उन लोगों को जोड़ना चाहता हूं जो पूर्णकालिक काम कर सकें और कोई भी चुनावों के दौरान वोटों के लिहाज से धन लेने की गतिविधि में शामिल नहीं हो। केजरीवाल ने यह भी कहा कि वह कांग्रेस और भाजपा की वोट बैंक की राजनीति के खिलाफ लोगों को जागरूक करने की कोशिश में अगले एक साल तक देश के तकरीबन हर गांव और शहर में जाएंगे। उन्होंने कल कहा था कि पार्टी का उद्देश्य ग्राम सभाओं को कानून बनाने में पक्ष रखने का अधिक अवसर देना तथा आम आदमी की पहुंच उच्च न्यायपालिका तक बनाना है। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 26, 2012, 00:04