Last Updated: Tuesday, June 25, 2013, 13:53

बहराइच : उत्तर प्रदेश के बहराइच में भारतीय इस्पात प्राधिकरण (सेल) की प्रसंस्करण इकाई का शिलान्यास करने आये केन्द्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने अपने भाषण में केन्द्रीय मंत्री ने दावा किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ‘टॉप’ करेगी, भाजपा ‘हाफ’ हो जाएगी और सपा ‘साफ’ हो जाएगी।
उसके बाद समाजवादी पार्टी (सपा) कार्यकर्ताओं ने उन्हें काले झंडे दिखाये और हंगामा किया। सूत्रों के मुताबिक सपा तथा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच सभास्थल पर झड़प हुई तथा उन्होंने एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकी जिससे कुछ लोगों को चोट आयी।
बनी प्रसाद वर्मा रिसिया थाना क्षेत्र के गोद्री बसाही गांव में एक अरब रुपए की लागत से स्थापित की जाने वाली सेल की इस्पात प्रसंस्करण इकाई का शिलान्यास करने पहुंचे थे।
उन्होंने यह भी कहा कि इस बार तो सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव तक चुनाव हार जाएंगे। सपा केवल दो सीटों तक सिमट जाएगी। सूत्रों ने बताया कि यह बात कार्यक्रम में मौजूद सपा कार्यकर्ताओं को काफी अखरी और उन्होंने खड़े होकर वर्मा के खिलाफ नारेबाजी और हंगामा शुरू कर दिया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 25, 2013, 12:54