Last Updated: Thursday, June 20, 2013, 21:15
मुजफ्फरनगर : बसपा ने आज अगले साल होने वाले आम चुनाव से पहले किसी भी पार्टी के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन करने से इनकार किया। बसपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने मीनापुर में संवाददाताओं को बताया कि बसपा आम चुनाव अकेले लड़ेगी। हम लोग किसी भी राजनीतिक दल के साथ समझौता नहीं करेंगे।
उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता मौर्य ने अखिलेश यादव सरकार की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि यह साबित हो गया है कि वह सभी मोर्चे पर असफल हुए हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 20, 2013, 21:15