आम लोगों के लिए खुला राष्ट्रपति भवन

आम लोगों के लिए खुला राष्ट्रपति भवन

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के 130 हेक्टेयर क्षेत्र पर फैले राष्ट्रपति भवन को आम लोगों एवं पर्यटकों के दर्शन के लिए खोल दिया गया है। देश के 13वें राष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभालने के बाद प्रणब मुखर्जी ने कहा था कि वह आम आदमी विशेषकर बच्चों के लिए इसे ज्यादा से ज्यादा बार खोलना चाहते हैं। राष्ट्रपति भवन सप्ताहांत के तीन दिन खुला रहेगा और यहां आने वाले इच्छुक लोग आनलाइन बुकिंग करा सकते है। पहले लोगों को यहां पहुंचकर बुकिग करानी पड़ती थी।

मीडिया ने मंगलवार को शिक्षित युवा गाइडों की मदद से राष्ट्रपति भवन का दौरा किया जहां उन्होंने दरबार हॉल, मार्बल हॉल, दक्षिणी और उत्तरी ड्राइंग रूम, संग्रहालय, पुस्तकालय और बैंक्वेट हॉल का नजारा लिया। राष्ट्रपति भवन के खूबसूरत हिस्से की बढ़ती लोकप्रियता के बारे में एक अधिकारी ने कहा कि हमें विश्वभर से आवेदन मिल रहे हैं। हमनें भवन के नए गलियारे और मुख्य द्वारा को खोला है।

यहां आम पर्यटकों के लिए खाने-पीने की दुकानों के अलावा स्मारक चिन्ह बेचने वाली दुकानें भी खोली गई हैं। राष्ट्रपति भवन के आकर्षण के प्रमुख केंद्रों में से एक यहां के पुस्तकालय की मरम्मत का काम किया जा रहा है जहां लगभग 24,000 किताबों और पांडुलिपियों को डिजिटल रूप दिया जाएगा। इस पुस्तकालय में पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे अब्दुल कलाम ने 4,000 किताबें संरक्षित कराई थीं।

राष्ट्रपति मुखर्जी पुस्तकालय के जीर्णोद्धार पर विशेष ध्यान दे रहे हैं उन्होंने मीडिया से कहा कि डा. कलाम ने कई बेहतरीन परियोजना की शुरुआत करने के साथ आधारभूत ढांचे पर भी काम किया था। मैं आश्वस्त कर दूं कि इसका इस्तेमाल होगा। 2007 में शुरू किए गए रंगभवन का इस्तेमाल प्रतिदिन होगा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 16, 2013, 12:15

comments powered by Disqus