Last Updated: Saturday, February 16, 2013, 00:26

नई दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शुक्रवार आम लोगों के लिए मुगल गार्डन का दरवाजा खोल दिया। सत्रह मार्च तक लोग यहां पर चुनिंदा बेहतरीन फूलों और पेड़-पौधों का नजारा देख सकेंगे।
मुखर्जी ने गार्डन में लगभग 30 मिनट तक चहलकदमी की और सुविधाओं का मुआयना किया।
राष्ट्रपति भवन ने एक बयान में बताया कि वह गार्डन में रोजाना सुबह सैर करते हैं। उन्होंने लोगों को बड़ी संख्या में मुगल गार्डन में आने और खिले हुए फूलों का आनंद लेने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने उम्मीद व्यक्त किया कि देश का भविष्य भी मुगल गार्डन में खिले हुए फूलों की तरह ही उज्ज्वल होगा।
यह गार्डन आम लोगों के लिए सुबह 10 बजे से लेकर शाम चार बजे तक खुला रहेगा।
पिछले साल इस गार्डन में रिकार्ड छह लाख 50 हजार लोग आए थे। यह गार्डन साल में एक महीने आम लोगों के लिए खुलता है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, February 16, 2013, 00:26