Last Updated: Thursday, December 13, 2012, 00:11

नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय आज समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव और उनके परिवार के सदस्यों की उस याचिका पर अपना फैसला सुनाएगा जिसमें उन्होंने आय से कथित तौर पर अधिक संपत्ति रखने के मामले में सीबीआई जांच के न्यायालय के आदेश की पुनर्विचार की मांग की है।
प्रधान न्यायाधीश अल्तमस कबीर और न्यायमूर्ति एच एल दत्तू की पीठ यादव, उनके पुत्र अखिलेश और प्रतीक तथा पुत्रवधू डिंपल द्वारा दायर की गई पुनर्विचार याचिका पर आज अपना फैसला सुनाएगी। पीठ ने पिछले साल 17 फर वरी को इस मामले में अपनी सुनवाई पूरी कर ली थी।
शीर्ष अदालत ने अधिवक्ता विश्वनाथ चतुर्वेदी की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए यादव परिवार के आय से अधिक संपत्ति जमा करने के मामले में एक मार्च 2007 को सीबीआई जांच का आदेश दिया था।
न्यायाधीशों के चैंबर में पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई की परिपाटी से हटकर पीठ ने यादव परिवार के अनुरोध पर याचिका पर खुली अदालत में सुनवाई की थी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 13, 2012, 00:11