Last Updated: Tuesday, January 29, 2013, 13:13

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : आरटीआई कार्यकर्ता और अब राजनेता अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी के खिलाफ आयकर अधिकारियों को कथित धमकाने के मामले में केस दर्ज करवाया है। गौर हो कि आयकर अधिकारी गडकरी से जुड़े पूर्ति समूह में वित्तीय अनियमितताओं की जांच कर रहे हैं।
गौरतलब है कि भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी ने भाजपा अध्यक्ष का पद छोड़ने के एक दिन बाद 24 जनवरी को नागपुर में कथित रूप से कहा था कि भाजपा अगर केंद्र की सत्ता में आयी तो उनके पूर्ति समूह के संदिग्ध वित्त पोषण की जांच करने वाले अधिकारियों को कोई नहीं बचा पाएगा। हालांकि गडकरी ने इस बात से इनकार किया कि उन्होंने आयकर अधिकारियों को कभी धमकी दी । उनका कहना है कि उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है। वहीं, भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी द्वारा उनके पूर्ति समूह के संदिग्ध वित्त पोषण की जांच कर रहे आयकर अधिकारियों को कथित रूप से धमकाने के मामले में उनकी शीर्ष संस्था ने जहां गडकरी से बिना शर्त माफी मांगने की मांग की।
गडकरी ने अपने बयान में कहा कि मैंने कभी भी आयकर विभाग के अधिकारियों को धमकी नहीं दी। मुझे विभाग की पेशेवर ईमानदारी पर पूरा विश्वास है। दुर्भाग्य से मेरे सार्वजनिक बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है। उन्होंने महसूस किया कि इस छापेमारी के पीछे साजिश है। मेरे लिए यह मानने का कारण है कि इन जांच में मेरा नाम शामिल करने मेरी और मेरी पार्टी की छवि को धूमिल करने की साजिश है।
First Published: Tuesday, January 29, 2013, 13:13