Last Updated: Thursday, October 27, 2011, 13:10
नई दिल्ली : टीम अन्ना के प्रमुख सदस्य अरविंद केजरीवाल ने नौ लाख रुपये का भुगतान करने संबंधी आयकर विभाग की नोटिस का पालन नहीं करते हुए कहा कि उन्हें इस मामले में काफी कम समय दिया गया है और इस पर निर्णय लेने के लिए अधिक समय चाहिए।
आयकर विभाग के नोटिस की मियाद गुरुपवार को समाप्त होने पर केजरीवाल ने कहा, ‘ मैं इस विषय पर अपने मित्रों से सलाह कर रहा हूं और एक सप्ताह या 10 दिनों में कोई निर्णय कर लूंगा। उन्होंने मुझे काफी कम समय दिया है।’आयकर विभाग के अधिकारियों के शर्तों, वह सेवा शर्तों के तहत संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई, बकाए के भुगतान नहीं करने के दोष संबंधी आपराधिक मामला शुरू कर सकते हैं।
गौरतलब है कि आयकर विभाग के मुख्य आयुक्त (सीसीआईटी) कार्यालय ने पांच अगस्त को केजरीवाल को नोटिस जारी किया था और 9.27 लाख रुपये का भुगतान करने का नोटिस भेजा था। नोटिस में कहा गया कि उन्होंने अनुबंध की धारा का उल्लंघन करने किया और दो वर्षों का अध्ययन अवकाश लिया। इसके बाद, एक सप्ताह पहले भी एक नोटिस जारी किया गया और उनसे 27 अक्टूबर तक भुगतान करने को कहा गया।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, October 27, 2011, 18:42