`आयरन फिस्ट` में वायु सेना ने दिखाई ताकत

`आयरन फिस्ट` में वायु सेना ने दिखाई ताकत

`आयरन फिस्ट` में वायु सेना ने दिखाई ताकतजयपुर : राजस्थान के जैसलमेर जिले के चांधन फायरिंग रेंज में युद्धाभ्यास `आयरन फिस्ट-2013` में भारतीय वायु सेना ने अपनी ताकत से रू-ब-रू कराते हुए अपनी क्षमताओं का वैविध्यपूर्ण और बहुआयामी प्रदर्शन किया।

सेना के इस युद्धाभ्यास के रोमांचक और शौर्य-साहस से भरे आकर्षक कार्यक्रमों और भारतीय सेना की महानतम क्षमताओं के साक्षी बने मुख्य अतिथि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, राज्यपाल मारगेट अल्वा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, केंद्रीय रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी, रक्षा राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह और अन्य गणमान्य अतिथि।

इस दौरान वायु सेना के जांबाजों ने युद्धाभ्यास से जुड़ी सभी गतिविधियों, अत्याधुनिक संचार और तकनीकी उपकरणों, सैन्य विधाओं, वायुयानों, हेलीकॉप्ट, एयरक्राफ्ट, बमवर्षक विमानों द्वारा लक्ष्यों के भेदन का बेहतर प्रदर्शन कर दिखा दिया कि भारतीय वायु सेना दुनिया में अपना विशेष स्थान रखती है।

युद्धाभ्यास के दौरान एनएसी कमांडो कार्रवाई, हवाई योद्धाओं की ड्रिल, पैराग्लाइडिंग आकाशगंगा, सिंफनी आर्केस्ट्रा तथा रात के अंधेरे में मारक क्षमताओं, सर्च लाइट ऑपरेशन, प्राकृतिक आपदाओं के वक्त राहत व बचाव आदि का रोमांचक प्रदर्शन हुआ।

वायु सेना के इस आयरन फिस्ट ने वायु सेना की क्षमताओं का जैसा मनोहारी प्रदर्शन किया उससे गर्व और गौरव का ज्वार उमड़ पड़ा। इस दौरान विभिन्न किस्मों के वायुयानों ने विभिन्न कोणों व दूरियों पर स्थित लक्ष्यों का सटीक भेदन किया। प्रदर्शन के दौरान रंगीन सारंग हेलीकाप्टर टीम द्वारा संतुलन कौशल, एयरक्राफ्ट द्वारा दुर्गम हालातों में जमीनी कार्रवाई, पैरा कमांडो, पैराशूटर्स, मिसाइल दागने व लक्ष्य तक पहुंचने, हवा में ही मिसाइल को नष्ट कर देने आदि प्रदर्शनों ने वायुसेना की क्षमता का दिग्दर्शन कराया।

वायुसेना ने `आयरन फिस्ट-2013` युद्धाभ्यास के जरिए चांदन फील्ड फायरिंग रेंज में अपनी अचूक मारक क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया। इसमें वायुसेना के लड़ाकों ने अपने करतबों और युद्घ कौशल से प्रहारक क्षमता की गूंज देश-दुनिया तक पहुंचाई। रेंज में तीन घंटे से भी अधिक समय तक आसमान में तिरंगा थामे आकाश वीरों के अचूक निशाने व भारी भरकम बम धमाकों की दहाड़ से दर्शक रोमांच और गर्व से भर उठे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 23, 2013, 21:47

comments powered by Disqus