Last Updated: Saturday, November 17, 2012, 20:10
कोच्चि : आयरलैंड में भारतीय दंत चिकित्सक सविता हलप्पनवार की दुखद मौत की दुनिया भर में हो रही निंदा के मद्देनजर प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्री वयलार रवि ने शनिवार को कहा कि आयरलैंड की सरकार द्वारा जांच के दिए गए आदेश ‘पारदर्शी और निष्पक्ष’ होने चाहिए।
उन्होंने आयरलैंड की सरकार से आग्रह किया कि ‘वह वैसी राजनीतिक प्रतिबद्धता दिखाए जिसमें लोगों का आग्रह सुना जाए कि गर्भपात नियम में वहां के कैथोलिक समुदाय की भावनाओं को आहत किए बगैर कुछ संशोधन हो। मुझे उम्मीद है कि वे ऐसा करेंगे।’
आयरलैंड की सरकार ने घोषणा की है कि जांच होगी। रवि ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘मेरा मानना है कि कोई अनावश्यक प्रभाव नहीं होगा, जांच निष्पक्ष होनी चाहिए।’
मंत्री ने कहा,‘जांच पारदर्शी होनी चाहिए और सरकार को ऐसे कदम उठाने चाहिए कि ऐसी घटनाएं फिर नहीं हों।’ सविता की मौत पर भारत द्वारा आयरलैंड के राजदूत को अपनी ‘चिंताओं’ से अवगत कराने के लिए तलब किए जाने के बाद रवि का यह बयान आया है।
सविता की मौत को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ करार देते हुए रवि ने कहा कि ऐसा लगता है कि जिन चिकित्सकों को चिकित्सकीय नैतिकता का सम्मान करना चाहिए था, उन्होंने उसकी जिंदगी के लिए कोई चिंता नहीं दिखाई। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 17, 2012, 20:10