Last Updated: Tuesday, February 21, 2012, 14:39

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस पर आदर्श चुनाव आचार संहिता का बार-बार उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को कहा कि निर्वाचन आयोग को कमजोर बनाने वाले किसी भी कदम का वह विरोध करेगी। भाजपा नेता अरुण जेटली ने पत्रकारों से कहा कि आयोग को कमजोर बनाने वाले किसी भी कदम का हम विरोध करेंगे। कांग्रेस आदर्श चुनाव आचार संहिता का बार-बार उल्लंघन करने वाली पार्टी है और वह आयोग द्वारा नियंत्रित होना पसंद नहीं करती।
जेटली ने कहा कि आदर्श चुनाव आचार संहिता निर्वाचन आयोग के कार्यकारी शक्तियों के अधीन आता है और इस शक्ति का उद्देश्य उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों को अनुशासन के दायरे में रखना है। भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस सार्वजनिक संस्थाओं पर हमला करने की आदी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि आयोग को कमजोर बनाने वाला कोई भी कानून सरकार पारित नहीं करा पाएगी। जेटली ने कहा कि आयोग को कमजोर बनाने वाले किसी भी कदम का हम विरोध करेंगे। चुनावों को निर्वाचन आयोग सम्पन्न कराता है, न्यायालय नहीं।
भाजपा का यह आरोप उस समय आया है जब सरकार ने उन रिपोर्टों से इंकार किया है कि भ्रष्टाचार पर मंत्रियों का समूह एक प्रस्ताव पर विचार कर रहा है जिसमें आदर्श चुनाव आचार संहिता को निर्वाचन आयोग के दायरे से बाहर रखने और उसे संवैधानिक दर्जा देने की बात कही गई है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, February 21, 2012, 21:33