Last Updated: Sunday, June 17, 2012, 23:32

हरिद्वार : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने रविववार को राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवारी के लिए एपीजे अब्दुल कलाम के नाम का समर्थन किया और कहा कि वह एक गैर राजनीतिक व्यक्ति हैं। उन्होंने कहा कि यदि वह चुने जाते हैं तो यह बहुत अच्छा होगा।
भागवत ने यहां संवाददाताओं से कहा, यदि कलाम राष्ट्रपति चुने जाते हैं तो यह अच्छा होगा। आम आदमी सोचता है कि वह बहुत अच्छे व्यक्ति हैं। जहां अन्य लोगों की राजनीतिक पृष्ठभूमि है। वहीं वह राजनीतिक नहीं हैं।हम केवल अपनी राय दे सकते हैं।
भागवत की टिप्पणी ऐसे समय पर आई है जब राजग ने राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार खड़ा करने पर फैसला स्थगित कर दिया है।
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी कलाम का समर्थन कर रही हैं जबकि पूर्व राष्ट्रपति ने अभी तक अपने चुनाव लड़ने के बारे में कोई घोषणा नहीं की है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 17, 2012, 23:32