Last Updated: Tuesday, July 16, 2013, 09:13
ज़ी मीडिया ब्यूरो नागपुर : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को यहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसस) प्रमुख मोहन भागवत से मिलेंगे। दोनों के बीच इस मुलाकात में देश में राजनीतिक स्थिति और आगामी लोकसभा तथा विधानसभा चुनावों में भाजपा की रणनीति पर चर्चा होने की संभावना है।
मोदी और भागवत के बीच होने जा रही इस मुलाकात से दस दिन पहले वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने आरएसएस प्रमुख से यहां मुलाकात की थी। आरएसएस के अग्रणी विचारक ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘कुत्ते का बच्चा’ संबंधी टिप्पणी की बजाय ‘हिंदू राष्ट्रवादी होने’ के उनके बयान पर चर्चा का आह्वान किया। आरएसएस के सांस्कृतिक और बौद्धिक मंच भारतीय विचार केंद्रम के निदेशक पी. परमेश्वरम ने यहां एक वक्तव्य में कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक समाचार एजेंसी को हाल में दिए गए उनके साक्षात्कार पर असली मुद्दे पर विवाद नहीं हुआ। दरअसल, असली मुद्दा उनका यह बयान है कि वह हिंदू राष्ट्रवादी हैं, जिसका व्यापक और गहरा अर्थ है।
उन्होंने कहा कि यह संदर्भ एक व्यक्ति की वैचारिक प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिसके देश के सर्वोच्च पद पर बैठने की संभावना है और उस परिप्रेक्ष्य में उस पर व्यापक और गहरी चर्चा होनी चाहिए थी।
First Published: Tuesday, July 16, 2013, 09:13