आरक्षण पर कांग्रेस ने बदला सुर - Zee News हिंदी

आरक्षण पर कांग्रेस ने बदला सुर

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद के अल्पसंख्यक कोटे संबंधी बयानों से अपने को अलग करने के एक दिन बाद कांग्रेस ने शनिवार को अपने सुर में बदलाव लाते हुए कहा कि वह उत्तर प्रदेश में पिछड़े अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षण के कोटे में और बढोत्तरी के पक्ष में है। पार्टी ने साथ ही यह भी कहा कि उसका मानना है कि पिछड़े अल्पसंख्यकों को 4.5 फीसदी आरक्षण देने के केन्द्र सरकार के फैसले पर प्रतिबंध नहीं लगना चाहिए क्योंकि यह फैसला पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की घोषणा के पहले किया गया था।

 

चुनाव आयोग ने केन्द्र सरकार को नौकरियों में अल्पसंख्यकों के लिए कोटे के अपने फैसले को चुनाव वाले पांच राज्यों में लागू न करने का निर्देश दिया है। सलमान खुर्शीद ने उत्तर प्रदेश में पिछड़े मुसलमानों के आरक्षण के कोटे को बढ़ाने का वादा कर एक विवाद पैदा कर दिया। कांग्रेस ने शुक्रवार को खुर्शीद के इस बयान से किनारा कर लिया था और इसे काननू मंत्री की निजी राय बताया था। पार्टी प्रवक्ता राशिद अल्वी ने यहां कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 2009 के चुनाव घोषणा पत्र में आंध्र प्रदेश की तर्ज पर पिछड़े मुसलमानों को आरक्षण मुहैया कराने का वादा किया था।

 

अल्वी ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश के लिए चुनाव घोषणा पत्र अभी तैयार नहीं है। हम इस 4.5 फीसदी को बढाने पर चर्चा कर रहे हैं।’ चुनाव आयोग के निर्देश के बारे में राशिद अल्वी ने कहा, ‘यद्यपि चुनाव आयोग ने आरक्षण के फैसले पर रोक लगा दी है। हम इस राय के हैं कि चुनाव मैदान में उतरने वाली कोई भी पार्टी कठिन स्थिति में होगी अगर वह अपने घोषणा पत्र का जिक्र नहीं करेगी।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 14, 2012, 20:14

comments powered by Disqus