Last Updated: Saturday, October 29, 2011, 11:10
तिरूवनंतपुरम : सूचना का अधिकार (आरटीआई) कानून में संशोधन का विरोध करते हुए भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि सरकार के कुछ मंत्रियों के बीच तीखे मतभेद के कारण प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कानून की समीक्षा किए जाने की बात की। रविरार को लालकृष्ण आडवाणी की रथ यात्रा कर्नाटक पहुंचेगी, जहां पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री जेल में बंद हैं।
आडवाणी ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें आरटीआई की समीक्षा की बात का कोई कारण समझ में नहीं आता, सिवाय इस तथ्य के कि प्रणव मुखर्जी और चिदंबरम के मतभेद खुलकर सामने आए और ऐसी धारणा बनी कि सरकार के अंदर गृह युद्ध जैसी स्थिति है। आरटीआई पर प्रधानमंत्री की नाराजगी की यही एक वजह है।
उन्होंने कहा कि भाजपा इस कानून में कोई संशोधन किए जाने के खिलाफ है। इस कानून के जरिए भ्रष्टाचार के कई बड़े मामलों का खुलासा हुआ। आडवाणी ने कहा कि संप्रग सरकार दावा करती रही है कि आरटीआई उसकी प्रमुख उपलब्धियों में से एक है। अब वह इसकी समीक्षा का प्रयास कर रही है क्योंकि इसके जरिए भ्रष्टाचार के कई मामलों का पर्दाफाश हुआ। उन्होंने कहा, ‘ हम आरटीआई कानून में किसी प्रकार के बदलाव के खिलाफ हैं।’ यह पूछे जाने पर कि क्या इस यात्रा का उद्देश्य अपने को प्रधानमंत्री पद के दावेदार के रूप में पेश करने के लिए है, उन्होंने कहा कि पार्टी का रूख चुनावों के समय तय किया जाएगा। उनका कहना था, ‘जब चुनाव आएगा, तो हम घोषणा करेंगे कि क्या करना है।’
(एजेंसी)
First Published: Saturday, October 29, 2011, 16:40