Last Updated: Monday, May 21, 2012, 15:22
गाजियाबाद : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने 2008 के आरुषि तलवार और उनके घरेलू नौकर हेमराज हत्याकांड की सुनवाई मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी। इस मामले में आरुषि के माता-पिता नूपुर व राजेश तलवार आरोपी हैं।
इस मामले में सीबीआई ने आरोपी को कुछ दस्तावेज सौंपे हैं, जिनकी जांच के लिए बचाव पक्ष ने 15 दिन का समय मांगा था, लेकिन जांच एजेंसी ने इसका विरोध किया। सीबीआई की अदालत के विशेष न्यायाधीश एस. लाल ने बचाव पक्ष को इन कागजात के अध्ययन के लिए एक दिन का समय दिया और सुनवाई मंगलवार तक स्थगित कर दी।
राजेश तलवार के वकील सत्यकेतु सिंह ने अदालत से कहा कि वह अदालत में पहली बार उपस्थित हुए हैं और वह दस्तावेज ठीक तरह से नहीं देख पाए। उन्होंने साथ ही कहा कि सीबीआई के दस्तावेज में कुछ कमियां हैं। नूपुर के वकील विजय पाल सिंह राठी ने भी कहा कि सीबीआई ने उन्हें प्रासंगिक दस्तावेज नहीं सौंपे।
तलवार दम्पत्ति की बेटी आरुषि का शव 16 मई, 2008 को नोएडा स्थित उनके आवास पर पाया गया था। अगले ही दिन तलवार दम्पत्ति के घरेलू नौकर हेमराज का शव भी घर की छत पर बरामद हुआ। तलवार दम्पत्ति पर हत्या, षड्यंत्र और सबूत मिटाने का आरोप है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, May 21, 2012, 20:52