आरुषि केस: तलवार को आज मिल सकते हैं दस्तावेज

आरुषि केस: तलवार को आज मिल सकते हैं दस्तावेज

आरुषि केस: तलवार को आज मिल सकते हैं दस्तावेज

ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी

गाजियाबाद : आरुषि-हेमराज हत्याकांड मामले में डा. राजेश तलवार एवं डा. नूपुर तलवार को मंगलवार को कुछ दस्ताचवेजों की प्रतियां सौंपी जा सकती है। गौर हो कि सोमवार को सीबीआई के विशेष अदालत में पेश किया गया।

अदालत ने बचाव पक्ष की 21 जून को दी गई दो अर्जियों पर सुनवाई की। अदालत इन पर फैसला मंगलवार को सुनाएगी।
तलवार दंपति को कड़ी सुरक्षा के बीच न्यायाधीश एस लाल की अदालत में पेश किया गया। सीबीआई ने दोनों अर्जियों का जवाब भी दाखिल किया। इसके बाद बचाव पक्ष की अर्जी पर बहस हुई। सीबीआई की ओर से बहस वरिष्ठ लोक अभियोजक आरके सैनी और लोक अभियोजक बीके सिंह ने की।

गत 21 जून को नोएडा पुलिस के फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट चुन्नी लाल से जिरह हुई थी। मगर इसी बीच बचाव पक्ष की ओर से दो अर्जी अदालत में दाखिल की गई थी। एक में मौके से लिए गए फिंगर प्रिंट के मूल टेप मांगे गए थे, जबकि दूसरी अर्जी में बचाव पक्ष ने मौके से लिए गए 214 फोटों की प्रतियां मांगी थी।

First Published: Tuesday, June 26, 2012, 10:10

comments powered by Disqus