Last Updated: Thursday, April 12, 2012, 04:18
ज़ी न्यूज ब्यूरोनई दिल्ली : नोएडा के चर्चित आरुषि-हेमराज हत्याकांड में गैर जमानती वारंट के खिलाफ नूपुर तलवार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। सुप्रीम कोर्ट नूपुर की याचिका पर आज सुनवाई करने से इनकार करते हुए इसके लिए शुक्रवार का दिन निर्धारित किया है।
मालूम हो कि गैरजमानती वारंट जारी होने के बाद उसके घर पहुंची सीबीआई टीम को बुधवार को खाली हाथ लौटना पड़ा था। इस बात की संभावना जताई जा रही थी कि गुरुवार को किसी भी समय नूपुर की या तो गिरफ्तारी हो सकती है या फिर वह खुद ही कोर्ट में आत्मसमर्पण कर सकती हैं। इस बीच खबर यह भी आ रही है कि सीबीआई नूपुर तलवार के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करने पर भी विचार कर रही है। लुकआउट नोटिस जारी होने पर नूपुर देश छोड़कर नहीं जा सकेंगी। सूत्र बताते हैं कि आज दोपहर तक लुकआउट जारी किया जा सकता है।
इससे पहले सीबीआई ने नूपुर तलवार की तलाश में बुधवार देर रात तक उसके कई ठिकानों पर छापे मारे, लेकिन नाकामी हाथ लगी। सूत्र बता रहे हैं कि सीबीआई गुरुवार को भी छापे मारेगी ताकि नूपुर को गिरफ्तार किया जा सके। कानूनी तौर पर नूपुर तलवार के पास भी दो ही विकल्प हैं। पहला या तो वह खुद सरेंडर कर दें या फिर गाजियाबाद कोर्ट के फैसले को ऊपरी अदालत में चुनौती दें।
नूपुर की तलाश में सीबीआई टीम जिन जगहों पर पहुंची उनमें दिल्ली के हौजखास इलाके का आजाद अपार्टमेंट शामिल है। इसके अलावा टीम के लोग नोएडा के सेक्टर 25 में जलवायु विहार भी पहुंचे, लेकिन यहां भी उन्हें नाकामी ही हाथ लगी।
First Published: Thursday, April 12, 2012, 21:33