Last Updated: Wednesday, September 12, 2012, 00:31
गाजियाबाद : आरूषि-हेमराज हत्याकांड मामले की सुनवाई कर रही सीबीआई की विशेष अदालत में दंत चिकित्सक राजेश तलवार के सहकर्मी और गवाह ने बताया कि एल-32 अपार्टमेंट के टैरेस पर जाने वाली सीढ़ियों पर पैरों के निशान ‘लाल रंग के थे और ऐसा लगता था कि उन निशानों को साफ किया गया है।’ तलवार दंपति के सहकर्मी रोहित कोचर अदालत में सीबीआई के नए गवाह के तौर पर पेश हुए हैं।
अदालत में पेश होने वाले कोचर आठवें गवाह हैं और उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार पांच अन्य गवाहों से पूछताछ किया जाना बाकी है ।
कोचर ने बताया कि जब वह 16 मई 2008 को जलवायु विहार में तलवार दंपति के घर पहुंचे तो घर में भारी भीड़ थी।
उन्होंने अदालत को बताया कि राजेश के एक अन्य सहकर्मी राजीव कुमार वार्ष्णेय आधे घंटे बाद वहां पहुंचे थे।
वार्ष्णेय ने कोचर को बताया कि वह गलती से टैरेस के दरवाजे की ओर चढ़ गया था जो बंद था और वहां सीढ़ियों पर तथा दरवाजे के हत्थे पर खून के निशान थे।
कोचर ने बताया कि वह भी वार्ष्णेय के साथ ऊपर गए और देखा कि दरवाजे के हत्थे पर खून के निशान थे तथा ‘सीढ़ियों पर पैरों के निशान लाल रंग के थे और ऐसा लगता था कि उन्हें पोंछा गया है।’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 11, 2012, 23:54