Last Updated: Tuesday, May 22, 2012, 03:24
ज़ी न्यूज ब्यूरो गाजियाबाद: आरुषि-हेमराज दोहरे हत्याकांड में सोमवार को आरोप पर बहस नहीं हो सकी। बचाव पक्ष ने मामले की तैयारी के लिए 15 दिन का समय मांगा था लेकिन अदालत ने इस दलील को खारिज कर दिया और सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए चार्ज पर बहस के लिए आज की तारीख तय की है।
अदालत ने सोमवार को आदेश जारी किया जिसमें सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश का हवाला दिया जिसमें मामले की सुनवाई जल्दी शुरू करने को कहा गया है। अदालत ने कहा कि आरोप पर बहस के लिए और समय दिए जाने का कोई औचित्य नहीं है। लिहाजा आरोप पर बहस के लिए 22 मई की तारीख तय की जाती है।
14 साल की आरूषि 15-16 मई 2008 की रात को नोएडा के अपने निवास में मृत पाई गई थी। उसका गला रेता गया था। हेमराज का शव घर की छत से अगले दिन मिला था। आरूषि की मां अभी न्यायिक हिरासत में हैं जबकि पिता राजेश तलवार जमानत पर बाहर हैं।
First Published: Tuesday, May 22, 2012, 14:01