आरूषि केस: SC में तलवार दंपति की अर्जी पर आज सुनवाई

आरूषि केस: SC में तलवार दंपति की अर्जी पर आज सुनवाई

आरूषि केस: SC में तलवार दंपति की अर्जी पर आज सुनवाई नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट बहुचर्चित आरूषि हेमराज दोहरे हत्या कांड में आरोपी नूपुर और राजेश तलवार की याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करेगा। तलवार दंपति चाहता है कि इस हत्याकांड में 14 अन्य गवाहों के बयान दर्ज कराने की अनुमति दी जाए।

प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति अल्तमस कबीर की अध्यक्षता वाली खंडपीठ तलवार दंपति की याचिका पर सुनवाई के लिए आज सहमत हो गयी।

तलवार दंपति ने सीबीआई की विशेष अदालत के आदेश को चुनौती देते हुए उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। विशेष अदालत ने एडीजी और सीबीआई के तत्कालीन संयुक्त निदेशक अरूण कुमार सहित 14 अन्य गवाहों का बयान दर्ज कराने का तलवार दंपति का अनुरोध खारिज कर दिया था।

निचली अदालत ने छह मई को उनकी याचिका खारिज करते हुये इस मामले में मुख्य आरोपी राजेश एवं नूपुर के बयान दर्ज करने का आदेश दिया था। अभियोजन पक्ष के अंतिम गवाह सीबीआई के जांच अधिकारी एजीएल कौल का बयान पहले ही दर्ज किया जा चुका है।

सीबीआई ने अदालत में आरोप लगाया है कि पांच साल पहले 14 वर्षीया आरूषि की हत्या उनके अभिभावकों ने की थी और उस समय कोई बाहरी वहां नहीं मौजूद था।

सीबीआई जांच की अगुवाई करने वाले कौल ने विशेष अदालत के समक्ष अपने बयान में कहा था कि एजेंसी की जांच से खुलासा होता है कि तलवार दंपति के घर में कोई तीसरा व्यक्ति मौजूद नहीं था। दिल्ली के पास नोएडा के जलवायु विहार स्थित तलवार दंपति के घर में ही आरूषि 16 मई 2008 को मृत मिली थी। उसका गला कटा हुआ था।

शुरूआती संदेह घरेलू नौकर हेमराज पर था लेकिन बाद में उसका शव भी उनके घर की छत ही पर मिला था। (एजेंसी)



First Published: Friday, May 10, 2013, 09:22

comments powered by Disqus