आरूषि केस में तलवार दंपत्ति पर आज तय होंगे आरोप

आरूषि केस में तलवार दंपत्ति पर आज तय होंगे आरोप



गाजियाबाद: आरूषि मर्डर में आज डॉक्टर राजेश तलवार और नूपुर तलवार पर आरोप तय होंगे। इससे पहले कई तारीख लगने के बाद आखिरकार मंगलवार को आरूषि-हेमराज के हत्या के मामले में आरोपों पर बहस शुरू हो गई ।

सीबीआई ने कोर्ट के सामने कहा कि मामले में तलवार दंपत्ति के खिलाफ हत्या और साक्ष्य मिटाने का मामला बनता है इसलिए उनके खिलाफ धारा 302 सपठित 34 आईपीसी और 201 सपठित 34 आईपीसी के तहत मुकदमा चलाया जाए ।
बचाव पक्ष के वकीलों ने कोर्ट से कहा कि कोई भी मां अपनी बेटी की हत्या नहीं कर सकती । सीबीआई जिन परिस्थतिजन्य साक्ष्यों की बात करती है, वे आपस में जुड़ते ही नहीं लिहाजा तलवार दंपत्ति को इन आरोपों से मुक्त किया जाए । करीब पौने चार बजे तक बहस सुनने के बाद आगे की सुनवाई के लिए बुधवार सुबह साढ़े दस बजे का समय दिया है ।

मंगलवार सुबह करीब साढ़े दस बजे आरूषि की मां और आरूषि-हेमराज हत्या मामले में आरोपित नुपूर तलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच जेल से लाकर विशेष न्यायाधीश एस. लाल की कोर्ट में पेश किया गया । नुपुर के पति और मामले के दूसरे आरोपी राजेश तलवार अपने परिजन के साथ कोर्ट पहुंचे थे। दोपहर करीब पौने एक बजे मामले में आरोपों पर बहस शुरू हुई । (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 23, 2012, 10:56

comments powered by Disqus