आरूषि हत्याकांड: अहम गवाह जगबीर की मौत

आरूषि हत्याकांड: अहम गवाह जगबीर की मौत

आरूषि हत्याकांड: अहम गवाह जगबीर की मौतज़ी न्यूज ब्यूरो

गाजियाबाद: आरूषि-हेमराज दोहरे हत्याकांड में एक अहम गवाह की मौत हो गई है। इस केस के पहले जांच अधिकारी जगबीर सिंह मलिक को कुछ ही दिन पहले एक वाहन ने कुचल दिया था। इस हादसे में वह बुरी तरह जख्मी हो गए थे और आज उनकी मौत हो गई।

गाजियाबाद में एक मारूति वैन ने कुछ लोगों को कुछ दिनों पहले कुचल दिया था जिसमें तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी।

नूपुर तलवार और उनके पति राजेश तलवार पर अपनी बेटी आरुषि और नौकर हेमराज की हत्या का आरोप है। 14-वर्षीय आरुषि और हेमराज की लाशें मई 2008 में नोएडा में तलवार दंपति के घर में मिली थी। राजेश तलवार पहले ही जमानत पर बाहर हैं।

पेशे से डेंटिस्ट तलवार दंपत्ति पर हत्या और सबूतों को नष्ट करने के आरोप लगे हैं। राजेश तलवार पर जांच को गुमराह करने के आरोप भी हैं। हालांकि राजेश और नूपुर तलवार अपने ऊपर लगाए गए आरोपों से इनकार करते हैं।

मलिक ने आरूषि के नोएड स्थित घर से आरूषि का कंप्यूटर उसकी हत्या के एक हफ्ते बाद जब्त किया था। कंप्यूटर जब्त करने का मकसद आरुषि के पिता की हत्या में भूमिका का पता करना था।

First Published: Tuesday, September 25, 2012, 14:02

comments powered by Disqus