आरूषि-हेमराज हत्याकांड: पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर का नया खुलासा

आरूषि-हेमराज हत्याकांड: पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर का नया खुलासा

आरूषि-हेमराज हत्याकांड: पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर का नया खुलासागाजियाबाद : आरूषि हेमराज हत्याकांड में आज सीबीआई ने हेमराज का पोस्टमार्टम करने वाले डा नरेश राज को विशेष अदालत में बतौर गवाह पेश किया, जहां डाक्टर राज ने अपना बयान दर्ज कराया। डा नरेश ने अदालत को बताया कि हेमराज की मौत सिर के पीछे की ओर लगी चोटों से अधिक खून बह जाने के कारण हुई और उसका गुप्तांग सूजा हुआ था। बयान पूरा होने के बाद अदालत ने बचाव पक्ष की याचिका पर जिरह के लिये सोमवार की तारीख तय की।

सीबीआई की विशेष अदालत में आज गौतमबुद्धनगर के जिला अस्पताल के तत्कालीन सीनियर डाक्टर नरेश राज ने अपने बयान दर्ज कराये । उन्होंने अदालत को बताया कि जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर की अनुमति से हेमराज का पोस्टमार्टम किया गया था। पोस्टमार्टम रात को किया गया था।

उन्होंने बताया कि हेमराज की गर्दन में अकड़न नहीं थी, जबकि गर्दन से नीचे के शरीर में अकड़न थी। उसके शरीर पर चोटों के सात निशान थे गला कटा हुआ था और कोहनियों तथा माथे पर खरोंच के निशान थे । इसके अलावा सिर के पिछले भाग पर दो गहरी चोटें थी और हड्डी में फै्रक्चर था । गला किसी सर्जिकल ब्लेड से काटा गया हो सकता है। उसकी श्वास नली भी कटी मिली। दिल के दोनों ब्लाडर खाली थे जो अधिक खून बहने से हो सकते हैं।

डा राज ने अदालत को बताया कि हेमराज की मौत पोस्टमार्टम करने से डेढ़ या दो दिन पहले अत्यधिक खून बहने से हुई। उसका बिसरा जांच के लिये सुरक्षित करके शव लाने वाले सिपाहियों को दिया गया था । उन्होंने बताया कि हेमराज की दोनों कोहनियों और माथे पर खरोंचों के निशान थे जो हो सकता है कि उसे घसीटने से आये हों।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा उसका गुप्तांग भी सूजा हुआ था ऐसा तभी हो सकता है जब वह सैक्स करने वाला हो या कर रहा हो। आज अदालत में आरोपी डा नूपुर पेश हुईं जबकि अन्य आरोपी डा राजेश की हाजिरी माफी की याचिका अदालत में दाखिल की गयी। इस दौरान सीबीआई के वरिष्ठ लोक अभियोजक आर के सैनी बीके सिंह और बचाव पक्ष के मनोज सिसौदिया मौजूद थे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 23, 2013, 14:25

comments powered by Disqus