आरोप लगाने वाले माफी मांगे: सिब्बल - Zee News हिंदी

आरोप लगाने वाले माफी मांगे: सिब्बल



ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

नई दिल्ली: 2जी मामले में केंद्रीय गृह मंत्री चिदंबरम के खिलाफ याचिका खारिज होने का कोर्ट का फैसला सरकार के लिए बड़ी राहत लेकर आया है। इस फैसले से सरकार में खुशी की लहर दौड़ गई है।

 

इस फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि याचिकाकर्ता को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अब कोर्ट के आदेश के बाद साफ हो गया कि चिदंबरम इस मामले में दोषी नहीं है इसलिए उनपर आरोप लगाने वालों को माफी मांगनी चाहिए।

 

इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता और केंद्र सरकार की केंद्रीय मंत्री अंबिका सोनी ने कहा कि है कि हम कोर्ट के इस फैसले से खुश हैं। उन्होंने कहा कि कोर्ट के इस आदेश से साफ हो गया कि चिदंबरम के खिलाफ लगाए जा रहे आरोप झूठे थे जिनका कोई आधार नहीं था।

 

शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम को शनिवार को बड़ी राहत मिली जब 2जी केस में याचिकाकर्ता की याचिका खारिज कर दी गई। 2जी मामले में याचिकाकर्ता ने चिदंबरम को सह आरोपी बनाने की मांग की थी जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया।

First Published: Saturday, February 4, 2012, 19:04

comments powered by Disqus